India News (इंडिया न्यूज़), Seema Haider: सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत प्रमुख मोहन भागवत को राखी भेजी है। इस साल पूरे देश में 30 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसी के चलते सभी रक्षाबंधन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी इस त्यौहार को मनाने की तैयारी कर ली है। सीमा हैदर ने देश के पीएम समेत कई मंत्री और नेताओं को राखी भेजी है। साथ ही उन्होंने जय श्री राम और भारत जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।
यूं तो सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी हर कोई जानता है। जब सीमा सचिन के साथ भारत आई है, तब से वे चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां तक की उनके ऊपर भारत में फिल्म भी बनाई जा रही है। हाल ही में सीमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह, सीएम योगी और संघ प्रमुख को राखी भेजने की बात कर रही हैं। इससे पूर्व सीमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे की फोटो शेयर की थी। फोटो के साथ एक गाना लगाया था, जिसमें कहा गया है कि वह मौसी बन गई है।
नेपाल के राष्ट्रीय पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के अब पूरा आई सीमा हैदर का जोर इन दिनों खुद को हिंदू सभ्यता के रंग में ढलने पर दिखाई दे रहा है। सीमा हैदर की सभी वीडियो में माथे पर सिंदूर और बिंदी नजर आती है। इसके अलावा सीमा हैदर तुलसी जी की पूजा करते हुए भी दिखाई देती हैं। हरियाली तीज के अवसर पर सीमा ने हिंदू महिलाओं की तरह हरे रंग की साड़ी पहनी और पूजा पाठ किया। साथी सीमा ने अपने पति सचिन के लिए लंबी उम्र के लिए व्रत भी किया। सीमा ने पूजा करते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
ये भी पढ़ें- Chandrayan-3: अपने फोन से इस तरह देखें चंद्रयान-3 कि लैंडिंग, 23 को अगस्त शाम 5:20 पर
Liz Truss On British Trump: ब्रिटेन पूर्व प्रधानमंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने शनिवार (16 नवंबर) को…
Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य फिर से जलने लगा है। जहां सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों…
King Rahu of Kaliyuga: एक हफ्ते के किसी शनिवार या बुधवार को एक साफ नारियल लें।…
India News (इंडिया न्यूज़),Winter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। उत्तर…
Madhuri Dixit के बच्चों ने कभी नहीं देखी उनकी फिल्में, लेकिन भूल भुलैया 3 में…
India News(इंडिया न्यूज) Health News: कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इससे खुद को बचाना मुश्किल…