India News (इंडिया न्यूज), Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां गुरुवार सुबह अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फर्रुखाबाद रोड पर हुई यात्रियों को ले जा रही एक ऑटो-रिक्शा से तेज रफ्तार डंपर की टकरा गई। इस घटना में करीब 12 लोग मारे गए।
घटना के बाद पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में गुरुवार तड़के यात्रियों को ले जा रहे एक ऑटो-रिक्शा से तेज रफ्तार डंपर की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना का कारण घने कोहरे के कारण कम दृश्यता को बताया गया, जो क्षेत्र में सर्दियों के महीनों के दौरान बार-बार आने वाली चुनौती है।
सूचना के अनुसार शाहजहांपुर फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्हागंज थाना क्षेत्र के सुखी गांव के पास ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं, 1 बच्चा और 8 पुरुष शामिल हैं। ये सभी थाना मदनापुर क्षेत्र के धम गड़ा गांव के रहने वाले हैं और आज पौष पूर्णिमा के मौके पर ढाई घाट घटियाघाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान घटना ये घटना घट गई और वहां चीख की पूकार मच गई।
ट्रक ऑटो को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका और ड्राइवर वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पीछा करते हुए 12 किमी की दूरी पर पकड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची। घटना का जायजा लेकर पुलिस ने सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के तत्काल इलाज को प्राथमिकता देने और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज़),Sanchore Rape: राजस्थान के सांचौर में 3 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी…
India News (इंडिया न्यूज) chhattishgarh News: भाटापारा पुलिस ने धारदार चाकू, ब्लेड व अन्य हथियार रखने…
Right Way To Consume Garlic: इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन मरते दम…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग…
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज…