India News (इंडिया न्यूज़),Shamli Encounter: सोमवार रात यूपी के शामली जिले में एसटीएफ (STF)  मेरठ की मुकीम काला और कग्गा गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। उदपुर गांव के पास 30 मिनट तक भारी फायरिंग हुई। दोनों तरफ से 40 राउंड से ज्यादा गोलियां लगाई गई। वहीं  चार बदमाशों को मार गिराने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया।

एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक सोमवार सुबह 11 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाख रुपये का इनामी बदमाश अरशद और उसके साथी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं, जिस पर पुलिस ने दिन में ही उदपुर ईंट भट्ठे के पास अपनी फील्डिंग लगा दी थी। रात होते-होते पुलिस को सफलता मिल गई। दोनों तरफ से 30 मिनट तक भारी फायरिंग हुई, जिससे पूरा इलाका दहल गया है।

राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत, बढ़ाए गए ट्रेनों में डिब्बे

रेंज में पहली बार मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर

पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल, कार्बाइन, कारतूस और कार बरामद की है। मौके पर पहुंचे डीआईजी अजय साहनी ने टीम का मनोबल बढ़ाया।  उदपुर गांव के पास चार बदमाशों को मार गिराने के बाद एसटीएफ अधिकारियों का दावा है कि रेंज में पहली बार मुठभेड़ में चार बदमाश मारे गए हैं। रेंज की यह पहली बड़ी मुठभेड़ है। हालांकि इससे पहले भी मुठभेड़ में दो या एक बदमाश मारे जा चुके हैं।

ग्रामीण मौके पर पहुंचे

मंगलवार सुबह उदपुर के ईंट भट्ठे के पास हुई मुठभेड़ के बाद क्षेत्र के सकौती, अजीजपुर, कमालपुर, गुर्जरपुर, नाई नंगला, बिरौली, मंगलौरा के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। मुठभेड़ में चार बदमाशों के मारे जाने के बाद जिले में हर जगह यही चर्चा का विषय रहा। हालांकि उदपुर के कई ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय मुठभेड़ में बदमाश मारे गए, उस समय वे गहरी नींद में सो रहे थें।

ग्रामीण बोले, हमें सुबह पता चला कि चार बदमाश मारे गए

उदपुर गांव के शमीम ने बताया कि सुबह सात बजे उठते ही उन्हें सूचना मिली कि मुठभेड़ में चार बदमाश मारे गए हैं। अनवर ने बताया कि जब वह घर से बाहर निकला तो ग्रामीणों ने उसे अपराधियों के मारे जाने की सूचना दी। कमालपुर के राहुल ने बताया कि वह रात करीब साढ़े 12 बजे बिरौली से गांव जा रहा था। उदपुर ईंट भट्ठे के पास कई शव पड़े थे और पुलिस किसी को वहां जाने नहीं दे रही थी।

इंस्पेक्टर सुनील ने एके 47 से की फायरिंग

एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील ने भी अपनी एके 47 से फायरिंग की। जबकि टीम के अन्य सदस्यों प्रमोद कुमार ने पिस्टल से तीन, जयवीर सिंह ने एक, हेड कांस्टेबल प्रीतम सिंह ने दो, विवेक ने एक, हेड कांस्टेबल जोशी राणा ने एक, विकास धामा ने एक, रोमिश तोमर ने एक, आकाशदीप ने एक, अंकित कुमार आदि ने एक फायर कर अपराधियों को ढेर कर दिया।