India News, (इंडिया न्यूज़),Shamli News: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शामली जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकाला सैकड़ों किसानों का जत्था ट्रैक्टर मार्च के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंचा और किसानों की समस्याओं के संबंध में एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल आपको बता दे कि शुक्रवार को आलाकमान के आदेशानुसार भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शामली जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकाला सुबह करीब 9:30 बजे किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामली के पुराने मुजफ्फरनगर बस स्टैंड पर ट्रैक्टरों के साथ इकट्ठा हुए, यहां से किसानों ने जिला अध्यक्ष कालेन्द्र मलिक के नेतृत्व में शामली कलेक्ट्रेट तक ट्रैक्टर मार्च निकाला कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचे किसानों ने जिले के ADM संतोष कुमार सिंह को किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को सिंचाई की मुफ्त बिजली का वादा किया था जिसकी घोषणा बजट पेश करते हुए भी की गई थी, लेकिन अब तक किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके अलावा निजी नलकूप का कनेक्शन लेने पर 300 मी विद्युत लाइन यह भाग की ओर से किसान को मिलती है, लेकिन इस प्रक्रिया को लागू नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों में मात्र ₹25 प्रति कुंटल गन्ना मूल्य बढ़ाकर किसानों को और गरीब बनाने का काम किया गया है, गन्ने की खेती पर बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए प्रदेश सरकार ₹500 प्रति कुंटल गन्ने का भाव घोषित करें। ज्ञापन में मिलो पर गन्ना बकाया भुगतान, आवारा पशु पशुओं की समस्या, MSP गारंटी कानून, एनजीटी के नियमों में डील देने एवं फसलों की बुवाई के समय केंद्रों पर पूर्ण मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने संबंधित मांग भी शामिल रही।
ये भी पढ़ें-
Reetha Benefits for Hair: बालों की सभी परेशानियों को दूर करती है हर्बल-रीठा, फॉलो करें ये टिप्स
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…