India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025 : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ITV नेटवर्क की ओर से शहीद हुए जवानों को याद कर बड़ा कदम उठाया गया है। जो शहीदों के बलिदान को यादगार बनाएगा और उनके परिवार को सम्मानित करेगा। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘शौर्य सम्मान कार्यक्रम का आगाज हुआ है। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल हुए है। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी साथ में मौजूद है रहें।
CM योगी ने कार्यक्रम को किया संबोधित
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर शौर्य सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सीएम योगी के साथ मंच पर सांसद कार्तिकेय शर्मा, डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने शौर्य सम्मान के बाद कुंभ मेले पर अपनी बात रखी। प्रयागराज कुंभ मेले को डिजिटल युग में ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। श्रद्धालुओं के लिए 1.5 लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं और 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद है।
‘शौर्य सम्मान’ में CM Yogi ने दिखाई देश के जवानों की ताकत
इंडिया न्यूज और ITV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न सैन्य ऑपरेशनों में भाग लेने वाले वीर सैनिकों और उनके परिजनों को भी नमन किया गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के जवानों की ताकत दिखाई। कैसे उन्होंने अपना जीवन भारत माता की रक्षा के लिए बलिदान किया हमारे लिए सम्मान की बात है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
इस कार्यक्रम में पहुंच कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के जवानों को याद कर उनके परिवार को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने जवानों की ताकत दिखाई। सबसे पहले उन्होंने मंच पर पहुंच कर आईटीवी के MDA और माननीय सांसद कार्तिकेय शर्मा और साथ कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया। आगे उन्होंने कहा- “जिन बहादुर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना बलियान दिया उनको मैं नमन करता हूं”।
सीएम योगी ने आगे क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं था। 2017 से पहले पुलिस भागती थी, अपराधी पीछे से भगाता था। आज 2017 के बाद अपराधी भागते-भागते मर रहा है। पुलिस उसके और उसके आकाओं को सही जगह पहुंचाने का काम कर रही है। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज में होने जा रहा है। 144 साल बाद ये मुहर्त आया है। प्रयागराज की हुई कायाकल्प। आज के नए प्रयागराज को पहचान नहीं पाएंगे। कई नए कॉरिडोर प्रयागराज में देखने को मिलेंगे। 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे कुंभ। इस सदी का कुंभ डिजिटल कुंभ के रूप में जाना जाएगा। प्रयागराज कुंभ को तैयार किया जा चुका है। सीएम योगी ने सभी को प्रयागराज कुंभ आने के लिए आमंत्रित किया। शहीद जवानों को नमन करता हूं।
कार्यक्रम में जवानों को याद कर बोले
कार्यक्रम में जवानों को याद कर बोले – जब आजादी के अमृत कर्तव्य महोत्सव पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश वासियों के सामने आगामी 25 वर्ष का एक लक्ष्य रखा , उस समय पीएम मोदी ने कहा था कि अगर भारत को विकसित भारत बनाना है तो देश की रक्षा सबसे ऊपर है। ऐसे में सरकार की ओर से जो भी बल पड़ेगा उसके लिए सदैव आगे रहेंगे। ये कार्यक्रम भी शहीद हुए जवानों के परिवार को हिम्मत देगा।
आईटीवी नेटवर्क की बड़ी पहल
ITV नेटवर्क ने कुंभ मेले और शहीदों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर एक सराहनीय कार्य किया है। नेटवर्क के इस प्रयास को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम शहीदों के बलिदान और संस्कृति को समर्पित एक अनूठा प्रयास है। इस आयोजन ने शहीदों और संस्कृति दोनों को सम्मान देकर देशवासियों के दिलों में अपनी जगह बनाई।