इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Shia Waqf board election उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव में अली जैदी को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इस चुनाव से सैयद वसीम रिजवी और उनके समर्थकों का पत्ता साफ हो गया है। वसीम रिजवी ने इस चुनाव का बहिस्कार किया गया था। अली जैदी मौलाना कब्ले जवाद के दमाद हैं।
Shia Waqf board election वसीम रिजवी ने किया चुनाव का बहिष्कार
लखनऊ में सोमवार को बापू भवन में सैयद वसीम रिजवी व सैयद फैजी ने उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के इस चुनाव का बहिष्कार किया। इसके बाद लखनऊ निवासी अली जैदी शिया वक्फ बोर्ड के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। बापू भवन में चुनाव में आठ में से छह सदस्य आए थे। इसमें मौलाना कल्बे कल्बे जवाद के दामाद अली जैदी को निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया।
सोमवार को चुनाव में आठ में से छह सदस्य आए थे। बापू भवन में प्रदेश सरकार से नामित सदस्य अली जैदी को निर्विरोध उत्तर प्रदेश शिया वकफ बोर्ड का चेयरमैन चुना गया। बापू भवन में अली जैदी जैन, पूर्व सांसद बेगम नूर बानो व मौलाना रजा हुसैन मौजूद थे।
Shia Waqf board election मोहसिन रजा ने मुबारकबाद
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने अली जैदी को बधाई दी। मोहसिन रजा ने कहा कि अली जैदी की जीत भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति की जीत है। प्रदेश के शिया समुदाय के जिन
लोगों के साथ पिछले बोर्ड में अन्याय हुआ अब उनके साथ होगा न्याय। अली जैदी तथा शिया वक्फ बोर्ड के सभी विजेता सदस्यों को जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Good News for Players : पेंशन पर आय सीमा की शर्त हटेगी
Connect With Us : Twitter Facebook