सभी सीटों पर लड़ने के बयान से 24 घंटे में शिवसेना ने लिय यू-टर्न
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यूपी में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के अपने बयान से 24 घंटों में ही शिवसेना ने यू-टर्न ले लिया है। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि हमारी पार्टी यूपी में 100 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी।
यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर एक दिन पहले ही शिवसेना की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी जिसमें यह फैसला लिया गया था कि पार्टी यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
वहीं अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हम उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों में से करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं गोवा में हम 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और गठबंधन भी कर सकते हैं। गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफे पर जब उनसे पूछा गया तो राउत ने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है।