India News (इंडिया न्यूज़), Shravasti Accident: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क दुर्घटना हो गया है। यहा बलरामपुर से बहराइच जा रही बोलेरो कार बौद्ध परिपथ पर इकौना के ग्राम भगवानपुर के करीब आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में बोलेरो पेड़ से जा टकराई व पलट गई। कार के खाईं में डूब जाने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई। इस दुखद सड़क हादसे में 2 मासूम, 2 महिलाएं व 1 पुरुष की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए बहराइच भेजा गया है।

पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी

सभी मृतक नेपालगंज के त्रिभुवन चौक निवासी थे और बलरामपुर रिश्तेदारी से लौट रहे थे। सूचना के मुताबिक ये बोलेरो गाड़ी नानपारा की बताई जा रही है। ड्राइवर भी नानपारा का ही रहने वाला है। फिलहाल पुलिस राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है।

घायलों को मेडिकल कॉलेज में किया गया भर्ती

इस दुखद हादसे में दो घायलों को प्रदेश के मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए भेज दिया गया है। दोनों की हालत चिताजनक बनी हुई है। डॉक्टर के मुताबक, मृतक नेपाल देश के त्रिभुवन चौक निवासी हैं। वहीं, कार का चालक बहराइच जनपद के नानपारा का निवासी बताया जा रहा है।

Also Read: