India News(इंडिया न्यूज),Shri Krishna birthplace-Idgah:श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह विवाद को लेकर बातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच हिंदू पक्ष के विशेष बेंच के अधिवक्ता महेंद्र प्रताप ने इस मामले में जल्दी से न्याय हो इसके चलते रोजाना सुनवाई की मांग उठाई है। अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, केस की सुनवाई रोजाना की जाए ताकि जल्द न्याय मिल सके और सभी मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट में की जाए।
जिसके बाद इस मामले पर मुसलिम पक्ष से मेरा मतलब ईदगाह प्रबंध कमेटी के वकील तनवीर अहमद ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि, सुनवाई मथुरा न्यायालय या फिर दिल्ली हाईकोर्ट में कराई जाए। यहीं तनवीर अहमद ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, मुकदमेबाजी की हालिया शृंखला ‘बाहरी लोगों’ ने शुरू की है, जबकि इस क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम पिछले पांच दशकों से सद्भाव से रह रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, मथुरा और इलाहाबाद के बीच की दूरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कार्यवाही को उस स्थान के करीब स्थानांतरित करने का भी आग्रह किया, जहां मस्जिद स्थित है। जिसके बाद उन्होने सुनवाई कर रही पीठ को बताया कि, प्रबंधन समिति के पास मुकदमे के लिए मथुरा से इलाहाबाद तक लगभग 600 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए धन नहीं है। जिसके बाद इस विषय पर जस्टिस कौल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह इलाहाबाद और लखनऊ की पीठों की समस्या है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…