इंडिया न्यूज, आगरा, (Shri Krishna Janmasthan and Mathura Sahi Idgah Case): श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह मस्जिद मामले में ईदगाह की जमीन डायटी के स्वामित्व में होने के सबूत पेश किए गए हैं। बता देें कि मथुरा स्थित शाही ईदगाह श्रीकृष्ण जन्मस्थान से सटी है और इसे हटाने के लिए हाल ही में याचिकाएं दायर की गई है।
मामले में कल सुनवाई हुई और इस मुद्दे पर सबसे पहले याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ताओं ने सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के सामने दस्तावेजी साक्ष्य पेश कर दावा किया कि संपत्ति एक देवता के स्वामित्व में थी और (अवैध) समझौते के आधार पर ईदगाह ट्रस्ट को नहीं दिया जाना चाहिए।
सिविल जज ने याचिका को स्वीकार कर लिया और दूसरे पक्ष को सुनवाई की अगली तारीख पर एक जुलाई को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। भगवान श्रीकृष्ण विराजमान’ द्वारा कटरा केशव देव खेवत, मौजा मथुरा बाजार शहर में ‘नेक्सट फ्रेंडा’ रंजना अग्निहोत्री और छह अन्य भक्तों के माध्यम से दायर किया गया था।
इसे सितंबर 2020 में स्वीकार्यता के आधार पर खारिज कर दिया गया था। हालांकि, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 19 मई को इस फैसले को पलट दिया था। अदालत ने पुनरीक्षण याचिका को स्वीकार कर लिया और यह कहते हुए मुकदमा बहाल कर दिया कि यह रखरखाव योग्य था और याचिकाकर्ताओं को इसे दायर करने का अधिकार था।
राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार, श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता मुकेश खंडेलवाल ने दावा किया कि पूरी 13.3 एकड़ की संपत्ति ट्रस्ट के नाम पर है। उन्होंने कहा, ट्रस्ट द्वारा नगर निगम के मूल्यांकन रजिस्टर के अनुसार कर का भुगतान भी किया जा रहा है। मुकेश खंडेलवाल ने कहा, इस संपत्ति पर किसी अन्य संगठन या व्यक्ति का कोई दावा नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल खंडेलवाल ने टीओआई से कहा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट केवल संपत्ति के प्रबंधन के लिए अधिकृत था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में नई याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट इस तारीख को करेगा सुनवाई
Connect With Us:- Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स…
नवंबर 1990 में वे जिनेवा से लौटे और तत्कालीन चंद्रशेखर सरकार में प्रधानमंत्री के सलाहकार…
पंजाब एफसी और मोहन बागान सुपर जाइंट (MBSG) के बीच खेले गए भारतीय सुपर लीग…
India News (इंडिया न्यूज)Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक खौफनाक वारदात ने…
Signs of Kidney Damage: किडनी शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि शरीर में…