India News UP (इंडिया न्यूज़),Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को गंभीर स्थिति में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उनका इलाज ग्वालियर में चल रहा था, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के कारण उन्हें लखनऊ लाया गया। अस्पताल द्वारा जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, नृत्य गोपाल दास को मूत्र संबंधी समस्याओं और कम भोजन सेवन के कारण बीमार होने के बाद रविवार शाम करीब 06:30 बजे मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया।

महंत दास का ग्वालियर में चल रहा था इलाज

86 वर्षीय महंत दास का पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में इलाज चल रहा था, और हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। मेदांता अस्पताल के मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम उन्हें बेहतर इलाज देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

UP Politics: ‘विनेश फोगाट चुनाव हारेंगी…’, बृजभूषण शरण सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कुछ कहा

पहले भी बिगड़ चुकी है तबीयत

बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास को पहले भी साल 2020 में गंभीर तबीयत के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। मेदांता अस्पताल से ठीक होकर ही वे अयोध्या पहुंचे थे।

Varanasi Delhi Vande Bharat: वाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए बड़ी खबर, निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर