India News UP(इंडिया न्यूज),Sitapur News: यूपी के सीतापुर में शारदा सहायक नदी कटने से बाढ़ जैसे हालत देखने को मिल रही है। यहां बिस्वा-महमूदाबाद मार्ग पर सोमवार के दिन शारदा नदी की सहायक नदी की पटरी कट गई। इससे क्षेत्र के 50 गांव जलमग्न हो गए। इस बाढ़ के कारण गांव में तबाही मच गई। इस पानी के कारण 20 हजार लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित होना पड़ा है। साथ ही हजारों बीघा खेतों में भी पानी भर गया। किसानों की फसले भी पानी में मिल गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे पानी के दबाव के कारण नहर के किनारे बना हुआ हिस्सा टूट गया, जिसके बाद इलाके में बाढ़ आ गयी। पानी इतना ज्यादा था कि करीब दस किलोमीटर का इलाका जलमग्न हो गया. पानी की वजह से हजारों लोग अपने घरों में ही बंद रहे. इलाके में बचाव प्रयास दोपहर बाद शुरू हुए।
एसडीआरएफ और प्रबंधन की टीमें मौके पर गई, जहां 1,500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। चार दिन पहले, ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के गश्ती दल को सूचना दी कि उन्होंने रेलवे ट्रैक के किनारे पर फुसफुसाहट की आवाज सुनी है और पानी का एक भँवर बन गया है। आपको इसकी जांच करनी चाहिए। यदि आप इसकी जाँच नहीं करेंगे तो समस्या हो सकती है। लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया।
UP को मिली एक और Vande Bharat Express सौगात, जानिए किस रूट पर चलेगी और कब से?
नहर मार्ग बाधित होने से लोधौरा, मरखापुर, भिन्नैनी, सद्दूपुर और रुखसान समेत आसपास के 12 गांव पूरी तरह पानी से घिर गए और करीब 50 गांवों की सड़कें और पगडंडियां जलमग्न हो गईं। प्रबंधन टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। शारदा डैम से नहर में पानी छोड़ना बंद कर दिया गया है, ताकि पानी की गति कम की जा सके। साथ ही नहर मार्ग में पानी के बहाव को रोकने के लिए मिट्टी और पेड़ लगाकर कटान को रोका गया। ट्रैक की भी मरम्मत की जा रही है।
Meerut News: लड़कों के साथ करता था अश्लील काम, अब हुआ ये हाल
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…