India News UP (इंडिया न्यूज़), Sitaram Yechury Passes Away: आज राजनीति महकमे के लिए एक दुःख का दिन है। आज गुरुवार 12 सितंबर को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने अंतिम सांस ली है। बता दे, पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका इलाज चल रहा था। जहां 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम साँस ली।
अखिलेश यादव ने भी जताई दुःख
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-“देश के वरिष्ठ राजनेता एवं सीपीएम के महासचिव श्री सीताराम येचुरी जी का निधन, अत्यंत दुःखद ! इश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। भावभीनी श्रद्धांजलि !”
मायावती ने लिखा
बसपा प्रमुख मायावती ने ने एक्स पर लिखा, ‘देश की राजनीति में चर्चित नाम सीपीएम महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सीताराम येचुरी का इलाज के दौरान निधन हो जाने की ख़बर अति-दुखद। वे कुशल सांसद व मिलनसार व्यक्ति थे। उनके परिवार व समस्त चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सभी को इस दुख को सहने की शक्ति दे।’
कई बड़े नेताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर कई सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत कई बड़े दिग्गज नेताओं ने दुःख जताया है। वही सपा नेता शिवपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट डाल भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही बीजेपी के भी कई बड़े नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी।
दरअसल, सीताराम येचुरी को निमोनिया और फेफड़े में संक्रमण था। जिसके बाद 19 अगस्त को उनको एम्स में भर्ती कराया गया। स्थिति काबू में नहीं रही जिसके कारण उनको आईसीयू में भर्ती कराया गया। कुछ दिनों पहले ही येचुरी की मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी।
सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा तय! अखिलेश यादव ने बताया पूरा प्लान