India News UP (इंडिया न्यूज़) Raebareli News: प्रदेश के जनपद रायबरेली का पुलिस मुख्यालय आज राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा है। एसपी ऑफिस में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया व अर्जुन पासी के हत्याकांड मामले में जेल भेजे गए फूलचंद पासी थाना नसीराबाद को रिहा करने की मांग की गई।

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया

राज्य के जनपद रायबरेली का पुलिस मुख्यालय आज राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा है। तो वहीं, ये नारेबाजी उस दलित समाज के द्वारा की गई जिनके लिए राहुल गांधी ने रायबरेली आकर न्याय दिलाने की बात की थी। तो वहीं, अर्जुन पासी हत्याकांड के इस मामले में भीम आर्मी लगातार प्रदर्शन कर रही और भीम युवा संगठन इकाई के खिलाफ भी पासी समाज के लोगों ने नारेबाजी की है। एसपी ऑफिस में राज्य के सीएम के नाम भी ज्ञापन सौंपा गया व अर्जुन पासी हत्याकांड में जेल भेजे गए फूलचंद पासी थाना नसीराबाद को रिहा करने की मांग भी की गई है। पासी समाज के द्वारा पत्र के माध्यम से सीएम से इस मामले में निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।

मुल्जिम बनाकर भविष्य खराब किया जा रहा

तो वहीं, इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे रामेश्वर पासी ने कहा कि नसीराबाद के पिछवारिया में हुए अर्जुन पासी के मामले में फूलचंद पासी को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। तो वहीं, गौरतलब है कि इस मामले में राहुल गांधी आए हुए थे और ये कहा था कि दलितों को वह न्याय दिलाने के लिए यहां आए हैं। तो वहीं, इस मामले में फूलचंद पासी भी जो जेल भेजे गए है वो भी दलित समाज से है। तो उसे आखिर क्यों न्याय नहीं दिलाया जा रहा है। 302 का मुल्जिम बनाकर उसके भविष्य को खराब किया जा रहा है। वहीं, उसका परिवार अब गांव छोड़कर जा चुका है। यहां तक की भीम युवा संगठन के लोगों के द्वारा भी उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है।

7000 से अधिक कारें…गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है सोने से बना घर…, ब्रुनेई के सुल्तान की संपत्ति और स्टाइल देख सब हैरान