India News (इंडिया न्यूज)Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा स्वीकृत कराए मकान बनाने के मामले में अब 16 जनवरी तक नोटिस का जवाब देना होगा। एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि सांसद को 16 जनवरी का नोटिस दिया गया है, जिसमें वह अपना पक्ष रखेंगे। इससे पहले उनके पास 27 दिसंबर तक का समय था। इस दौरान उनकी ओर से आपत्ति प्रस्तुत की गई थी। जिसके बाद उन्हें 16 जनवरी को फिर से जवाब देना है। एसडीएम ने कहा कि अगर वह दी गई तिथि में जवाब नहीं देते हैं तो नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।
प्रशासन के इस कदम से सांसद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि इसके अलावा उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सबसे पहले सांसद के खिलाफ हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया था और फिर वाहन से जुड़े आदेश की जांच शुरू की थी। इसके बाद बिजली चोरी के मामले में भी उन पर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा उनके पिता के खिलाफ जूनियर इंजीनियर को धमकाने का भी मामला दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान लोगों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोपी जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने पुलिस जांच में सहयोग करने की सलाह देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
Turbat Attack: बलूचिस्तान के तुर्बत में हुए आत्मघाती आतंकी हमले ने पूरे पाकिस्तान को एक…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में एनसीईआरटी और सीबीएसई के…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस को अवैध मादक…
Maharaja Box Office Collection: साउथ की शानदार फिल्म 'महाराजा' ने न केवल भारत में, बल्कि…
Benefits of Ajwain Tea Over Milk Tea In Morning: सुबह की दूध वाली चाय को आज…
India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025 : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 'शौर्य सम्मान' 2025…