India News UP (इंडिया न्यूज),UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रशासन मनमानी कर रहा है।
यूपी उपचुनावों पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘बीजेपी हार रही है और जिस तरह की अफवाहें ये हर दिन फैला रहे हैं उससे मालूम चलता है कि वो बुरी तरह हार रहे हैं। भाजपा की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां इलेक्शन हो रहे हैं, हमने देखा है कि पूरा प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रहा है, अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं जहां लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है, तो मुझे लगता है कि ये बहुत गंभीर मामला है।
सांसद ने कहा कि वे (भाजपा) लोकसभा चुनाव हार चुके हैं और कहीं न कहीं डरे हुए हैं, इसीलिए वे पूरे प्रशासन का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह नारा (बंटेंगे तो कटेंगे ) कहीं जगह पाने वाला है। इस बार हमारे पीडीए मतदाता तैयार हैं और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाने का काम करेंगे।
वहीं, सपा प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम उन सभी मतदाताओं से अपील करते हैं जिन्हें पहले मतदान करने से रोका गया था कि वे फिर से जाकर वोटिंग करने का प्रयास करें। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से बात करने के बाद वीडियो और फोटो साक्ष्य के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और शेष दोषी अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है। इसलिए आप बिना किसी डर के जाकर कतार में खड़े हो जाएं। शाम 5 बजे की समय सीमा से पहले कतार में खड़े हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा। इसलिए आप सभी शाम 5 बजे तक घर से निकलकर कतार में जाकर खड़े हो जाएं और अपना वोट जरूर डालें।
पैरों में बढ़ गई है सूजन या होने लगा है दर्द तो समझ जाएं इस…
Women Hockey Asian Champion Trophy 2024: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए…
India News UP(इंडिया न्यूज)UP By Elections: यूपी में 9 सीटों के लिए हुए उपचुनाव की…
UP By Election: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर…
लाल रंग के इन 5 फलों से Diabetes की है कट्टर दुश्मनी, 300 पार शुगर…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pappu Yadav Threat : पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से जान…