India News UP (इंडिया न्यूज),UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रशासन मनमानी कर रहा है।
यूपी उपचुनावों पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘बीजेपी हार रही है और जिस तरह की अफवाहें ये हर दिन फैला रहे हैं उससे मालूम चलता है कि वो बुरी तरह हार रहे हैं। भाजपा की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां इलेक्शन हो रहे हैं, हमने देखा है कि पूरा प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रहा है, अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं जहां लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है, तो मुझे लगता है कि ये बहुत गंभीर मामला है।
सांसद ने कहा कि वे (भाजपा) लोकसभा चुनाव हार चुके हैं और कहीं न कहीं डरे हुए हैं, इसीलिए वे पूरे प्रशासन का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह नारा (बंटेंगे तो कटेंगे ) कहीं जगह पाने वाला है। इस बार हमारे पीडीए मतदाता तैयार हैं और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाने का काम करेंगे।
वहीं, सपा प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम उन सभी मतदाताओं से अपील करते हैं जिन्हें पहले मतदान करने से रोका गया था कि वे फिर से जाकर वोटिंग करने का प्रयास करें। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से बात करने के बाद वीडियो और फोटो साक्ष्य के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और शेष दोषी अधिकारियों को निलंबित किया जा रहा है। इसलिए आप बिना किसी डर के जाकर कतार में खड़े हो जाएं। शाम 5 बजे की समय सीमा से पहले कतार में खड़े हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा। इसलिए आप सभी शाम 5 बजे तक घर से निकलकर कतार में जाकर खड़े हो जाएं और अपना वोट जरूर डालें।
Noida Crime: नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में खड़ी कार के…
सीतापुर के फखरुद्दीन खान ने बांग्लादेश में हिंदुओं के हालातों को देखते हुए धर्म परिवर्तन…
India News (इंडिया न्यूज़),Noida News: खुलेआम अश्लील हरकतें करने के कारनामे भी तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका जिले स्थित एक सरकारी अस्पताल…
India News (इंडिया न्यूज),Aradhya Bachchan:ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन आए दिन किसी न किसी कारन…
Woman with two husband: देवरिया में एक महिला अरमान मलिक सामने आई है। इस महिला…