SPA Leaders Statements After Election
इंडिया न्यूज
SPA Leaders Statements After Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार हुई है,जिसमें सपा की कुछ बातें सामने आ रही हैं। इस दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य का ब्यान सापने आया है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया है यदि गठबंधन में उन्हें अहमियत नहीं मिली तो वो,दूसरे किसी दल में शामिल होने के बारे में सोचेंग् उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर ये कह दिया कि उन्हें भाजपा ने ही भेजा ताकी सपा में कोई साजिश चलाई जा सके।(SPA Leaders Statements After Election)
केश देव मौर्य को मिली कम सीटें
केश देव मौर्य ने कहा की मुझे चुनाव में खास तौर पर कार्यक्रत नहीं किया गया और तो और मुझे दूसरे दलों की तुलना में बहुत कम सीटें मिली हैं। केशव देव मौर्य ने बताया है कि उन्हें गठबंधन में सम्मान नहीं दिया गया और सिर्फ 2 सीटें ही दी गई। जबकि दूसरे दलों रालोद, अपना दल आदि को अधिक सीटें दी गई।(SPA Leaders Statements After Election)
केशव देव ने स्वामी प्रसाद के बारे में कहा
इसलिए मौर्य ने साफ कह दिया है की वो दूसरे दल में जाने पर विचार करेंगे। केशव देव मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में कहा कि भाजपा ने एक खास योजना के तहत ही उन्हें सपा में भेजा था। उन्होंने प्रसाद मौर्य पर निशाना सादते हुए कहा की वे जो नेता अपनी सीट तक नहीं बचा सकते थे वो बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। मौर्य के अनुसार गंठबंधन के नेताओं ने अखिलेश को अति आत्मविश्वास दिला दिया था।(SPA Leaders Statements After Election)
गंठबंधन मे ब्यान बाजी शुरू
सपा की हार के बाद पार्टी नेताओं और गठबंधन के साथियों में ब्यानबाजी शुरू कर दी है। सोमवार शाम पार्टी नेताओं को सलाह दी गई कि वे मीडिया में कोई बयानबाजी ना करें। संगठन को लेकर अगर किसी भी तरह का सुझाव करना है तो उसकी सिधी जानकारी अखिलेश यादव को इमेल के माध्यम से ही प्रदान करें।(SPA Leaders Statements After Election)
Also Read: Bhojpuri Holi Song Rang Marchai Lekha Lage रितेश पांडे और डिंपल सिंह का सॉन्ग मचा रहा धमाल
Also Read: Sunny Leone Spotted At The Vice Bar For Web Series Anamika Shoot In Juhu
Connect With Us : Twitter Facebook