India news (इंडिया न्यूज़), Sri Ram Temple: अयोध्या में मंदिर निर्माण जिस तेजी से हो रहा है उसे देखकर ऐसा ही लग रहा है जैसे अयोध्या में राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बन कर तैयार हो गया है निर्माण स्थल की ताजा तस्वीरों से इसका पता चलता है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर निर्माण कार्य जोरों पर हैं इस बीच निर्माण स्थल की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें दिखाई दे रहा है कि राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर लगभग बनकर तैयार हो गया है।
30 दिसम्बर तक पूरा होगा पहला चरण
अयोध्या में बन रहा राम मंदिर 2024 तक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा, इसके पहले 22 मई को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा ने कहा था कि इस साल 30 दिसम्बर तक मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा हो जाएगा। पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव समचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया था कि पहले चरण में अन्य कार्यों के अलावा ग्राउंड फ्लोर पर पांच ‘मंडप’ बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- New Parliament: संसद उद्घाटन के विरोध में जदयू का पटना में भूख हड़ताल