India News (इंडिया न्यूज़),Stampede In Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब संगम तट पर उमड़ा था। तभी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं, इस हादसे के बाद दूसरे राज्यों से प्रयागराज आ रहे लोगों को भी बॉर्डर पर रोका जा रहा है। श्रद्धालुओं को शहर के बाहरी इलाकों में रोका गया है। महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद पटना से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि भगदड़ मच गई।
  • हादसे के बाद दूसरे राज्यों से प्रयागराज आ रहे लोगों को भी बॉर्डर पर रोका जा रहा है।
  • महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद पटना से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल को रद्द कर दिया गया है। शाम तक पटना से प्रयागराज के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इससे पहले मंगलवार की रात पटना से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ थी। इस दौरान पटना जंक्शन पर भीड़ के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि रेल प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रहा। पटना जंक्शन पहुंचने से पहले ही ट्रेन फुल हो रही थी। गेट अंदर से बंद था।
वहीं, पटना जंक्शन पर खड़े यात्री ट्रेन में प्रवेश करने की गुहार लगाते रहे। संपूर्ण क्रांति में फिर वही तस्वीर देखने को मिली। वहीं, पटना से रवाना होने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को भीड़ की यही तस्वीर देखने को मिली। अत्यधिक भीड़ और ट्रेन का दरवाजा बंद रहने के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। इस दौरान कई यात्री अपने परिवार के साथ प्लेटफॉर्म पर खड़े रहे और ट्रेन निकल गई। इस दौरान रेल प्रशासन दूसरे दिन भी रूट मैनेजमेंट में विफल साबित हुआ। वहीं, पटना जंक्शन पर कुव्यवस्था के कारण लोगों में काफी गुस्सा देखा गया। बता दें, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंच चुकी थी।

यूपी सीएम योगी ने की अपील

इस हादसे के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संगम की ओर न आने की अपील की है। साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।  बता दें, श्रद्धालुओं को शहर के बाहरी इलाकों में ही रोक दिया गया है। महाकुंभ मेले में अब भीड़ डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। अब नए श्रद्धालुओं को मेले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।  वाहनों और लोगों को शहर के बाहरी इलाकों में ही रोका जा रहा है। फिलहाल स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।