India News (इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन में देश-दुनिया से करोड़ों लोग शामिल होने आ रहे हैं। इन मेहमानों में लाखों विदेशी मेहमान भी शामिल हैं जो आध्यात्मिकता का अनुभव करने यहां आ रहे हैं। इन विदेशी मेहमानों में एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी शामिल हैं। स्टीव जॉब्स की पत्नी के साथ इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति और जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल भी मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल प्रयागराज में कल्पवास करने आ रही हैं। वह यहां आकर कल्पवास करेंगी। उनके साथ कई अन्य नामचीन अरबपति महिलाएं भी होंगी, जिनमें सुधा मूर्ति और सावित्री जिंदल जैसे नाम शामिल हैं। इनके अलावा भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंचेंगी।
एप्पल कंपनी में काम करते हुए स्टीव जॉब्स ने शोहरत के साथ-साथ अरबों डॉलर कमाए। उनकी मौत के बाद लॉरेन को उनकी संपत्ति विरासत में मिली। करीब 25 अरब डॉलर की संपत्ति की मालकिन लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी को भारत आएंगी। पौण पूर्णिमा पर लॉरेन पॉवेल अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ संगम में पहली डुबकी लगाएंगी और संगम की रेती पर कल्पवास भी करेंगी। लॉरेन पॉवेल के ठहरने की व्यवस्था निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में की गई है।
कल्पवास के दौरान 19 जनवरी से शुरू होने वाली कथा की पहली यजमान भी लॉरेन ही होंगी। लॉरेन पॉवेल 29 जनवरी तक शिविर में रहेंगी और इस दौरान वह सनातन को और करीब से जानेंगी। महाकुंभ में सुधा मूर्ति भी संगम में स्नान करेंगी, उल्टा किला के पास उनके ठहरने के लिए कुटिया तैयार की गई है। सावित्री देवी जिंदल स्वामी अवधेशानंद और चिदानंद मुनि के शिविर में रहेंगी। वहीं हेमा मालिनी जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदगिरि महाराज के शिविर में रहेंगी।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…