India News  (इंडिया न्यूज)  Sambhal Jama Masjid: यूपी के संभल में बनी जामा मस्जिद को क्षेत्र की स्थानीय कोर्ट में एक पक्ष के द्वारा हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है.

 क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, याचिका कर्ता ने कहा है कि काफी समय पहले मंदिर को हटाकर मस्जिद बना दिया गया था. जिसके बाद सिविल जज ने कोर्ट कमिश्नर को मस्जिद की जांच मंगलवार को करने के आदेश दिए थे. साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 29 नवम्बर तय की थी. संभल क्षेत्र में बनी मस्जिद के पास जब कमिश्नर का दस्ता पहुंचा तो वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हालांकि पर्यवेक्षक के रूप में आए अधिकारी के दौरे के वक्त प्रशासन की तरफ से पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई थी.

अफवाह के चलते अनाउसमेंट करके लोगों

वहीं साथ ही नमाज़ करने वाले एक रास्ते को छोड़कर बाकी रास्ते बंद कर दिए गए. क्षेत्र में पुलिस, आरपीएफ,और पीएसी की टीमें भी गश्त में लगाई गई है, ताकि शहर में अव्यवस्था ना हो पाए. जिले में अफवाह के चलते अनाउसमेंट करके लोगों को सचेत किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में माहौल ना बिगड़े और पूरे एरिया में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे.

पकड़ा Akhilesh Yadav का खेल? CM Yogi के सिंघमों को बदनाम करने की कोशिश फेल…वीडियो ने खोली पोल

CM आतिशी ने रोहिणी में नए स्कूल का किया उद्घाटन, वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद