Stones and Sticks were used for Possession in Vrindavan
इंडिया न्यूज, मथुरा :
Stones and Sticks were used for Possession in Vrindavan : वृंदावन के रमणेरती क्षेत्र में एक जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में र्इंट-पत्थर और लाठियां चल गए। इसमें महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम पांच नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
बाउंड़ी का करवा रहे थे निर्माण Stones and Sticks were used for Possession in Vrindavan
मनीपाड़ा निवासी आशीष गौतम गुरुवार को रमणरेती फोगला आश्रम के पीछे अपनी जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे। दोपहर लगभग एक बजे लगभग आठ से दस पुरुष और महिलाएं हाथों में लाठी डंडे लेकर वहां आए और काम को रोकने के लिए कहा।
मजदूरों पर बोला हमला
मजदूरों ने जब काम नहीं रोका तो उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा कुछ देर में मारपीट में बदल गया। र्इंट-पत्थर और लाठियां चलने लगी। यहां काम कर रहे झांसी निवासी राजेंद्र कुमार, उनकी पत्नी प्रीति लाठी और पत्थर के हमले में घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भाग निकले।
पुलिस फोर्स तैनात Stones and Sticks were used for Possession in Vrindavan
आशीष गौतम की तहरीर पर पुलिस ने कमल सिंह, दीपक, हिमांशु, पुत्रगण कमल सिंह, कमल सिंह की पत्नी सुनीता और बेटी भारती एवं एक अज्ञात के खिलाफ दस लाख की चौथ वसूली के साथ ही मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि जमीन के कब्जे को लेकर झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। निर्माण स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
Also Read : New Guidelines of Corona Released 14 फरवरी से लागू, विदेशी यात्रियों को मिली होम क्वारंटाइन से छूट
Connect With Us : Twitter Facebook