India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर दक्षिण में थाने के कुछ दूर पर ही गल्ला व्यापारी से लाखों की लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार 2 युवको ने एक्सीडेंट के बहाने व्यापारी की गाड़ी रुकवाई और घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके तुरंत बाद सीनियर अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल करी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
एक्सीडेंट के बहाने व्यापारी से लूट
मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले अंशुल गुप्ता कलक्टरगंज में गल्ले के बड़े व्यापारी हैं। जिस रास्ते पर ये घटना हुई वह से रोज का ही आना जाना था। रोज की तरह अंशुल गुप्ता अपने घर वापस जा रहर थे। उसी दौरान बाबूपुरवा थाने से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार युवको ने पीछे से आकर व्यापारी को रोका। उन्होंने एक्सीडेंट के बहाने से गाड़ी रुकवाई थी। जब तक अंशुल कुछ समझ पाते, तब ही लुटेरों ने उन्हें धक्कामार दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए।
Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आए थे तिरुपति बालाजी के लड्डू, खुलासे के बाद हड़कंप
लुटेरे है फरार
पीड़ित व्यापारी अंशुल ने बताया की बैग में 3 लाख 50 हजार रुपये कैश, कुछ कागजा और दुकान के बिल थे। इस घटना से वह बहुत घबरा गया था और तुरंत पुलिस को फोन करके जानकारी दी। पुलिस की 3 टीम सहित डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा फौरन घटना पर मौजूद हुए। पुलिस ने जांच शरू कर मामला दर्ज कर लिया है। लुटेरों की खोज जारी है।