India News UP(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के कानपुर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कानपुर के एक निजी अस्पताल के डायरेक्टर पर 22 साल की नर्स से रेप करने का आरोप लगा है। साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही है कि रेप से पहले नर्स को नशीला पदार्थ दिया गया। जब नर्स बेसुध हो गई तो उसके साथ रेप दुष्कर्म किया गया। फिर पुलिस से शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज हो गई है, साथ ही आरोपी डायरेक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया है।

कुछ महीनों से यही काम करती थी नर्स

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक पांडे के अनुसार, पीड़िता पिछले कुछ महीनों से इस अस्पताल में नर्स के रूप में काम कर रही थी। रविवार शाम को अस्पताल के डायरेक्टर इम्तियाज ने कर्मचारियों के लिए एक पार्टी रखी थी, जिसमें पीड़िता भी शामिल हुई।

नाइट ड्यूटी के बहाने रोका

आरोप है कि पार्टी के बाद, डायरेक्टर ने नर्स को नाइट ड्यूटी का बहाना देकर अस्पताल में रुकने के लिए कहा। आधी रात के समय इम्तियाज ने नर्स को अपने कमरे में बुलाया, जहां उसने उसे जबरदस्ती खींचकर दरवाजा बंद कर लिया और दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस घिनौनी हरकत के बाद डायरेक्टर ने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

Gaya News: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हाथापाई! 13 लोग गंभीर रूप से घायल, जानें मामला

पीड़िता का बयान दर्ज

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, और आगे की जांच के लिए पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी। इसके अलावा, मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान भी दर्ज करवाया जाएगा। इस मामले ने कानपुर में सनसनी फैला दी है, और पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई के चलते पीड़िता को न्याय दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Rajasthan Government: धर्म बदलने वालों की अब खैर नहीं, चुकाना होगा भारी जुर्माना