India News UP (इंडिया न्यूज़),Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में डकैती के एक आरोपी को पांच सितंबर को पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से मौत होने वाले मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। बता दे कि इस एनकाउंटर को लेकर सपा बीजेपी सरकार और सीएम योगी पर लगातार सवाल उठा रही थी। इस पूरे मामले पर अब सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।

गुंडू और माफिया का हिसाब होगा- सीएम योगी

अंबेडकर नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने एनकाउंटर को लेकर जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा सपा सरकार में जितना बड़ा गुंडा उसका उतना बड़ा होता होता था। अगर मुठभेड़ में डकैती मारे जाते हैं तो सपा सरकार को बुरा लगता है। उनको नहीं पता था कि जनता अंगड़ाई लगी यह गुंडे और माफिया एक-एक करके यमलोक की यात्रा को लिए प्रस्थान कर जाएंगे और जनता-जनार्दन के साथ अन्याय का हिसाब चुकता होगा।

UP News: भिखारी की गुंडागर्दी, भीख ना मिलने पर दी गलियां, फिर विरोध करने पर कर दिया कांड!

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

बता दे कि इससे पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा था कि लगता है कि सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसी कारण तो नकली एनकाउंटर से पहले मुख्य आरोपी से संपर्क जोड़ा गया और उसे सरेंडर कर दिया गया और अन्य आरोपियों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गई, जाति देखकर आरोपियों की जान ली गई।

Crime: अलीगढ़ में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, पड़ोसी युवक ही निकला हैवान