India News UP (इंडिया न्यूज़), Sultanpur Encounter: इस समय यूपी में एनकाउंटर एक्शन को लेकर बवाल छिड़ा है। इस समय सुल्तानपुर एनकाउंटर इस राजनीतिक मुद्दा बन गया है। इस पर अखिलेश यादव और सीएम योगी आमने-सामने आ गए है। एक बार फिर अखिलेश यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा इस मामले में एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या हुई है। उन्होंने कहा रात में पुलिस बिना किसी कागजी करवाई करें उसको उठा कर लेकर जाती है और एनकाउंटर करने की रणनीति बनाती है। योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सब उत्तर प्रदेश में अन्याय की सीमा टूट गई है।
सुल्तानपुर एनकाउंटर में मंगेश यादव की हत्या पर सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी बन रही है। उन्होंने आगे कहा, आज सभी को पता है यूपी में फर्जी एनकाउंटर हो रही है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मंगेश के गावं के बच्चे-बच्चे को पता है ये एनकाउंटर जानबूझ कर किया गया है। सोचिए एसटीएफ ने बताया कि उसके पास नया अमेरिकन टूरिस्ट का बैग और उसमे शोरूम से खरीदे हुए नए कपड़े मिले। सुनने में ये भी आया कि कुछ दिनों पहले बाइक चोरी हुई थी और उसका FIR भी दर्ज किया गया है।
सपा प्रमुख ने कहा, ”ये लोग उनके परिवार के सदस्यों, उनकी मां का दर्द नहीं समझ सकते। वे अपनी बहन के आंसू नहीं समझ सकते। सोचिए उनके पास कितनी खुफिया जानकारी है, सरकार ने चप्पल पहनकर मीटिंग करके कौन सी खुफिया जानकारी दिखाई।
Delhi Electric Bus: DTC की बस अब न छूटेगी, नया ऐप करेगा पूरी निगरानी
तस्वीर देखकर कौन बता सकता है कि यूपी में यह पहली बैठक नहीं थी? तब हमने भी कहा था कि यह फर्जी मुलाकात थी। सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। पीडीए परिवार के अधिकतर लोग मारे गये। इसके लिए हमें संघर्ष भी करना पड़ा तो हम भाजपा से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनमें थोड़ी भी समझदारी होती तो वह चप्पल पहनकर नहीं लड़ते। इसलिए यह सरकार डकैती डाल रही है। वह वहां बैठक कर लोगों को डराना चाहती है। अधिकारी भी बैठते हैं और रणनीति बनाते हैं, जानबूझकर यह पता लगाते हैं कि वहां कौन है और किससे मुकाबला किया जाना चाहिए, सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए। हम उन लोगों से किस तरह के न्याय की उम्मीद करेंगे जो पूरी रात बैठकर रणनीति बनाते हैं? यदि रणनीति मारे जाने के बाद पकड़े न जाने पर आधारित है, तो आप क्या उम्मीद करेंगे?
Yogi Adityanath: CM योगी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले- सियासी फायदे के लिए देश को बांट रहे..
Shri Krishna's Word To Arjuna: श्रीकृष्ण ने कलियुग में होने वाले परिवर्तनों को विस्तार से बताया।
इरफान सोलंकी इस वक्त जेल में हैं, उनकी जगह सपा ने उनकी पत्नी को सीसामऊ…
Modi Putin Viral Video: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid News: संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण…
Trending News: दूल्हे ने अपनी पे स्लिप फोन पर मंगाकर दुल्हन पक्ष को दिखाई, जिसमें उसका…
ब्रिटेन में सबसे अधिक वेतन पाने वाले कैदी को पिछले साल 46,005 डॉलर (38,84,491 रुपये)…