India News UP(इंडिया न्यूज),Sultanpur News: यूपी के सुल्लतानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिते दिन शाम के समय दो युवकों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद दूसरे युवक ने गोली चला दी। इस हादसे में बीजेपी नेता के भतीजे की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड डाल रही है।

ये है पूरा मामला

ये पूरा मामला कोतवाली नगर के पयागीपुर के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर का है। जहां मामूली झगड़े को लेकर दो युवक लड़ने लगे। कुछ देर बाद ही हालत ऐसी हो गई की एक युवक ने गुस्से में दूसरे पर गोली चला दी। इस घटना में कोतवाली देहात थाना इलाके के पकड़ी गांव के रहने वाले 23 साल के युवक की मृत्यु हो गई।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बता दे कि अभय प्रताप भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा है। जब उसके दोस्त युवक को लेकर गंभीर स्थिती में हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करार दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सीओ सिटी शिवम मिश्रा मौके पर हॉस्पिटल पहुंचे।

UP Weather: सावधान! यूपी में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी की चेतावनी

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने किया कहा?

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा, ये घटना आपसी विवाद के कारण हुई है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद इस घटना का खुलासा हो पाएगा। युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस की टीमें आरोपियों को ढूढ रही हैं।

CM Yogi: BJP के सदस्यता अभियान पर CM योगी का बयान, बोले- हमारी प्रतीक्षा…