India News (इंडिया न्यूज), Ravi Srivastava ,Sultanpur : तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बीते 20 अगस्त को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरुई के पास छेड़खानी मामले में बिजली मिस्त्री सफदर इमाम की हुई थी हत्या।
गोली मारकर की हत्या
दरअसल गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली गांव के रहने वाले मोहम्मद सफदर इमाम की हयातनगर में इलेक्ट्रिक की दुकान थी। 20 अगस्त की सुबह सफदर इमाम की दुकान जाते समय रास्ते में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। हत्या के बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की खोज में जुटी हुई थी।
तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
गुरुवार को पुलिस ने घटना का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सफदर इमाम की हत्या में चार अभियुक्त नीरज सिंह उर्फ भोलू, पंकज, राज सिंह एवं राजन कुमार शामिल थे। जिनमें नीरज, पंकज एवं राज को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया असलहा भी बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरुई गाँव की ही एक लड़की से छेड़खानी के मामले में सफदर इमाम की हत्या की थी।
यह भी पढ़ें : Pilibhit News : अंतरराष्ट्रीय अफीम गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार