होम / Sultanpur News: दिवाली में धूम मचाएंगी यह खास मूर्तियां, जानिए खासियत

Sultanpur News: दिवाली में धूम मचाएंगी यह खास मूर्तियां, जानिए खासियत

Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : October 15, 2024, 9:00 pm IST

India News UP (इंडिया न्यूज़), Sultanpur News: दीपावली पर पूरे देश में जहां पटाखों की गूंज रहती है। वहीं गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां भी लोगों द्वारा अपने घर में लाई जाती हैं। जिससे उनकी पूजा हो सके, लेकिन इन मूर्तियों को बनाने में विभिन्न लोगों का अहम योगदान होता है। बता दें कि सुल्तानपुर के गभड़िया में रहने वाली कृपाली जिनकी उम्र लगभग 55 साल है, वह भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्तियां बनाकर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। और सुल्तानपुर में अपनी शानदार पहचान बना रही हैं।

गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों से ऊर्जावान होगा

आपको बता दें कि कृपाली ने दीपावली की तैयारी कुछ इस अंदाज में शुरुआत की है जिससे पारंपरिक व्यवसाय को संजोए रखा जा सके। उनकी यह सोच है कि दीवाली को बिजली के झालरों की रोशनी और मोमबत्ती के साथ-साथ गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों से आकर्षक बना सके। जिस तरह दीवाली में घर-आंगन को दीयों से रोशन किया जाएगा, ठीक उसी तरह घर का पूजा स्थल गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों से ऊर्जावान भी होगा।

आय के स्रोत भी बन सके

आपकी जानकारी के लिए वह प्रतिदिन 6 से 8 घंटे काम कर मूर्तियों को तैयार करती हैं। जिससे वह दीवाली तक बाजार में आसानी से भेज सके और उनकी आय के स्रोत भी बन सके। इसके साथ ही कृपाली अपने परिवार के बच्चों को भी मूर्तियां बनाने की कला में पारंगत कर रही हैं।

Diwali 2024: दिवाली की सफाई करने में आजमाएं ये आसान टिप्स, कम मेहनत में चमक जाएगा आपका घर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.