Sultanpur Train Accident: यूपी के सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास आज तड़के सुबह दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। इस दौरान ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से पलट गए वहीं एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह से लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रूट बाधित हुआ है।
हादसे के कारणों का नहीं चल पाया पता
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वह अपने कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। बता दें हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है रेलवे के कर्मी पटरियों की जांच कर रहे हैं। इस हादसे में दोनों ट्रेनों को कितना नुकसान हुआ है इसका भी अभी पता लगाया जा रहा है।
लोग बोले भगवान का शुक्र है…
वहीं घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग ये कहते हुए नज़र आए हैं कि भगवान का शुक्र है कि हादसे में यात्री ट्रेन नहीं थी। अगर यह मालगाड़ी की जगह यात्री ट्रेन के साथ हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ये भी पढ़ें: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट, देश में क्या पड़ा असर?