वाराणसी: आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मामले में सुनवाई हुई. इसे लेकर शुक्रवार को अलग-अलग मामलों में सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और जिला अदालत में सुनवाई की गई।इस पूरे मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक कथित शिवलिंग का संरक्षण जारी रखने का आदेश दिया है।यानी कि यहाँ मौजूद कथित शिवलिंग के साथ कोई छेड़छाड़ नही किया जायेगा। इसके साथ कोर्ट ने हिंदू पक्ष को तीन हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहा है.
इससे पहले कोर्ट ने 12 नवंबर तक वजूखाने के संरक्षण का आदेश दिया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे कराने की मांग पर अब 28 नवंबर को सुनवाई करेगी. साथ ही शृंगार गौरी और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने सुनवाई की अगली तारीख 5 दिसंबर को तय की है.
ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में 16 मई को कोर्ट कमीशन के सर्वे के दौरान एक संरचना मिली थी। एक तरफ जहाँ हिंदू पक्ष ने इसे शिवलिंग तो वहीँ दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ने इस संरचना को फव्वारा बताया था। जिसके बाद विवाद छिड़ गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस संरचना को संरक्षित करने का आदेश जारी किया था। यह आदेश 12 नवंबर तक के लिए था। हिंदू पक्ष ने 12 नवंबर से पहले इसके संरक्षण की समय सीमा बढ़ाने के लिए याचिका दाखिल की थी। आज अलग अलग कोर्ट में ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई हुई. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की याचिका पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बेंच बनाकर इस मामले की सुनवाई करने का आदेश दिया था।
India News(इंडिया न्यूज) UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हैरान कर देने…
कुछ दर्शकों ने स्ट्रीमिंग अधिकारों को डिज्नी+ हॉटस्टार को वापस करने की मांग की, इसके…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi news: विदेशों में बैठे गैंगस्टर द्वारा लगातार धमकी भरी कॉल्स के जरिए…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के दोबारा…
यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस और पश्चिम के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: दरभंगा में AIIMS के शिलान्यास के बाद अब केंद्रीय वित्त…