इंडिया न्यूज, आगरा 

Tajmehal Drone ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में हैदराबाद के तीन पर्यटकों को पकड़ा गया। घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे की है। सबसे पहले सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ाने की जानकारी डाली गई थी। यमुना पार इलाके में महताब बाग के पास बने आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के ताज व्यू प्वाइंट से ड्रोन उड़ाने की जब जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हैदराबाद के तीनों पर्यटकों को पकड़ लिया।

जहां ड्रोन उड़ाया गया, वह ताज की 500 मीटर की परिधि में आता है। सोशल मीडिया पर जानकारी के बाद ताज सुरक्षा प्रभारी रीना चौधरी फोर्स के साथ पहुंची थी। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि तीन पर्यटक पकड़े गए है। उन्होंने ड्रोन उड़ाया था। पूछताछ में जानकारी नहीं होने की बात कही है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Tajmehal Drone मोहम्मद शमसुद्दीन, शिवा और भीम के पास थीं दो टिकट

पुलिस की पूछताछ में पर्यटकों ने अपने नाम मोहम्मद शमसुद्दीन, शिवा और भीम बताए। उनके पास मेहताब बाग की दो टिकट थीं। पर्यटकों से दो ही टिकट लेने के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि ताज के पास ड्रोन नहीं उड़ाने के बारे में जानकारी नहीं थी। वह आगरा आए थे। वह सीधे ताज व्यू प्वाइंट पर आ गए थे। ड्रोन से ताज की फोटो खींच रहे थे।

Tajmehal Drone ड्रोन उड़ाने का पहला नहीं मामला, पुलिस पर सवाल

ताज के पास ड्रोन उड़ाने का यह पहला मामला नहीं है। भारतीय से लेकर विदेशी पयर्टक तक ड्रोन उड़ा चुके हैं। अब सवाल उठता है कि महताब बाग में पर्यटक ड्रोन लेकर चले गए, लेकिन पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लग सकी। जब ड्रोन उड़ाया गया तब अन्य कर्मचारी कहां पर थे? कई बार अधिकारी एंटी ड्रोन डिवाइस लगाने पर विचार कर चुके हैं। महताब बाग पर पीएसी तैनात रहती है। पुलिसकर्मी भी रहते हैं। कई बार पर्यटक होटलों से जानकारी नहीं होने की वजह से भी ड्रोन उड़ा देते हैं।

Read More :Pakistani Drone अब गुरदासपुर जिले में सीमा पर दिखा ड्रोन

Connact Us: Twitter Facebook