उत्तर प्रदेश

बाइक पर लिफ्ट लेना भारी पड़ा, खींच ले गई मौत, हादसे ने दिल दहलाया…

India News UP(इंडिया न्यूज),Bijnor: लोनी डिपो की रोडवेज बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार रामेश और लक्की की मृत्यु हो गई। लक्की का पिता सुभाष घायल हो गया। वह बेटे को दवाई दिलवाकर धामपुर से लौट रहा था। रास्ते में रामेश भी उनकी बाइक पर सवार हो गया था। गंभीर रूप से घायल सुभाष को हायर सेंटर रेफर किया। उधर, पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।

आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया

मंगलवार को गांव शाहपुर शप्पर उर्फ खदाना का सुभाष अपने बीमार बेटे लक्की को दवाई दिलाने धामपुर गया था। उनके साथ गांव का ही रामेश भी साथ था। लौटते समय दोपहर 12 बजे खदाना की पुलिया के नजदीक धामपुर से यात्री लेकर दिल्ली जा रही लोनी डिपो की बस ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बस के साथ काफी दूर तक खिंची चली गई। हादसे के बाद आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया।

पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा

आपकी की जानकारी के लिए बता दें कि सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक पर सवार घायल रामेश, सुभाष और लक्की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने रामेश को मृत घोषित किया, जबकि सुभाष और लक्की की गंभीर स्थिति के कारण बिजनौर रेफर किया।उपचार के समय करीब 4 बजे लक्की की भी मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। साथ ही पंचनामा भरकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा।

कैसे किया जाता है खरना? खीर के बिना अधूरी मानी जाती है इसकी पूजा, जानें इसका क्या है महत्व

Prakhar Tiwari

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

3 hours ago