India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए सारी हदें पार कर दीं। पति का आरोप है कि पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ होटल में जाकर खुद के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए और फिर पति को ब्लैकमेल कर उससे पैसे ऐंठने लगी।
पति ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो महिला ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों से पीटा और उसका हाथ तोड़ दिया। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके माता-पिता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
मेरी पत्नी के कई अवैध संबंध हैं…
फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने बताया कि वह सरकारी अध्यापक है। दिसंबर 2023 में उसकी शादी बदायूं में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी अपने महंगे शौक के चलते उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगी। प्रतिष्ठा के चलते वह उत्पीड़न बर्दाश्त करता रहा। उसने बताया कि उसकी पत्नी के कई गुंडों से अवैध संबंध हैं। शादी से पहले और शादी के बाद भी वह कई बार होटलों में जाकर गुंडों के साथ अश्लील फोटो और वीडियो बनवाती है।
पत्नी ने अपने पुरुष मित्रों के माध्यम से अपने पति के फोन पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजे और उससे एक लाख रुपये मांगे। पैसे न देने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद उसने पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस तरह वह पैसे ऐंठती रही। इस बार जब उसने 15 हजार रुपये देने से मना कर दिया तो उसने नवंबर में अपने माता-पिता की मदद से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
पीड़ित ने की ये मांग?
वह फरीदपुर कस्बे की एक कॉलोनी में रहता था। पत्नी व उसके परिजनों से परेशान होकर वह गांव चला गया था। उसकी पत्नी, सास, ससुर व महिला के साथी उसके मकान पर कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराकर मकान खाली कराने की मांग की है।