UP Rape In Bus
चलती बस में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार (UP Rape In Bus)
फिरोजाबाद। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बस में किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी अपनी मां के साथ दिल्ली से शिकोहाबाद जा रही थी। इसी बीच आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती की मां शिकोहाबाद निवासी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महिला अपनी बेटी और बहन की बेटी के साथ बदरपुर बॉर्डर से बस में सवार होकर घर जा रही थी। बीच रास्ते में बस कंडक्टर अंशू और खलासी बबलू ने उन्हें बस के अंदर केबिन में बुलाया। यहां पर दोनों महिला को शराब पीने को दी जिसे उसने बाहर फैंक दिया। जेवर टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर चालक अनिल ने बस रोक दी। पीड़िता की मां के अनुसार इसी दौरान अंशू ने उसकी बेटी को केबिन में बुला कर दुष्कर्म किया।
परिजनों ने प्रतापपुर चौराहे पर रोकी बस (UP Rape In Bus)
बस में जब दुष्कर्म किए जाने की बात उठी तो बस खलासी बबलू नौहझील के पास और अंशू मांट, मथुरा में उतर कर भाग गया। पीड़िता ने फिरोजाबाद पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बस को प्रतापपुर चौराहे पर रोक लिया और चालक के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता की मां द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के पुलिस ने शिकोहाबाद थाने पर बस को रोककर फोरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वॉड की टीम ने जांच की गई।
एक गिरफ्तार, एक की तलाश जारी (UP Rape In Bus)
बस में दुष्कर्म की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल, एसपी ग्रामीण डॉ.अखिलेश नारायण सिंह और सीओ सिरसागंज कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटला की जानकारी ली। वहीं अंशू यादव इटावा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बबलू की तलाश की जा रही है।
Also Read : फिर अपने रंग में झूमा बाजार, सेंसेक्स में आई 515 अंकों की उछाल