इंडिया न्यूज, कानपुर:
Sculptures Found in Bilhaur temple of Kanpur कानपुर के बिल्हौर के गूजेपुर रोड पर स्थित मंदिर में में देवी देवताओं की मूर्तियां टूटी देख सोमवार सुबह पूजा करने गए लोगों में तनाव व्याप्त हो गया। जानकारी पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। माना जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने इस काम को माहौल बिगाड़ने के लिए किया है। जानकारी मिलने पर पहुंचे सीओ व तहसीलदार ने लोगों को नई मूर्तियां स्थापित कराने का आश्वासन देकर शांत कराया।
अरौल रेलवे स्टेशन के पास गूजेपुर रोड पर दुर्गा मां का मंदिर स्थित है। आसपास के लोगों ने बताया कि मंदिर के गेट में ताला नहीं पड़ता है। सोमवार सुबह पास में रहने वाले विनोद कटियार मंदिर में पूजा करने गए तो बजरंगबली की मूर्ति का दाहिना हाथ टूटा व पास में रखी दुर्गा मां की छोटी मूर्ति खंडित देखकर आसपास के लोगों को जानकारी दी।
मंदिर की मूर्तियां टूटी होने की जानकारी पर क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस दौरान आसपास के लोग और महिला सपा नेता रचना सिंह भी मौके पर पहुंच गई और मूर्ति तोड़ने वाले को गिरफ्तार करने व नई मूर्तियां स्थापित कराने की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पर सीओ राजेश कुमार तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नई मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन देकर वहां मौजूद लोगों को शांत कराया।
सीओ राजेश कुमार ने बताया की सोमवार सुबह पांच बजे कमर में घंटियां बांधे किसी मानसिक मंदित के मंदिर के अंदर जाने की जानकारी हुई है हो सकता है उसने ही मूर्तियां खंडित कर दीं हो। नई मूर्तियां मंगाई गई हैं, उनके आते ही विधि-विधान से मूर्तियों की स्थापना करा दी जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…
Budget 2025: मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में…
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से…
Jellyfish Never Die: प्रकृति पर हर जीव का जीवन निश्चित रहता है, लेकिन एक ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक चंदे को लेकर…
Facts About New Born Baby: क्यों बच्चे के पैदा होते ही सबसे पहले उसे पहनाएं…