India News(इंडिया न्यूज़) Hardoi News: देश में कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कुत्तों के हमले के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक तरफ जहां देशी नस्ल के कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ घरों में पाले जाने वाले कुत्ते भी अपने मालिकों और राहगीरों पर हमला कर रहे हैं।
हमले में 20 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, रोजाना कुत्तों के हमले में दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं। हरदोई में भी कुत्तों का आतंक जारी है। हर गली-मोहल्ले में कुत्तों का आतंक है। शहर के रेलवेगंज स्थित पीतांबर गंज मोहल्ले में कुत्तों का आतंक है। हालात ऐसे हैं कि ये कुत्ते गली से गुजरने वाले लोगों का भी पीछा करते हैं। हरदोई मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पताल तक रोजाना कुत्ते के काटने के मरीज पहुंचते हैं और उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए जाते हैं। हरदोई में कुत्तों का आतंक इस कदर हावी है कि कुत्तों ने एक दिन में 20 लोगों को अपना निशाना बनाया।
20 लोगों पर निशाना
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। कुत्ते ने बिलग्राम के गुजराती कॉलोनी निवासी शिव गुप्ता, काजीपुरा निवासी 2 वर्षीय फातिमा, इसी मोहल्ले के चंद्रपाल, विनीत, रमन, कमल किशोर, नीरज श्रवण, आशाराम धीरज समेत 20 लोगों पर हमला कर दिया। डीएफओ शशिकांत अम्बरीश ने बताया कि कुत्ता जंगली जानवर नहीं है, इसलिए यह मामला हमारे विभाग से संबंधित नहीं है। अगर कोई कुत्ते को मारता है तो यह पशु क्रूरता के अंतर्गत आता है, जिसमें नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है। कुत्तों में पाया जाने वाला रेबीज लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर सकता है, इससे लोगों की जान को भी खतरा बना रहता है।
Rajasthan By-Election: BJP ने 6 सीटों पर उतरे उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट
चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही ट्रंप ने पूर्व इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE)…
Jio Coin: कैसे खरीद सकते है Jio Coin क्या है इसकी कीमत और कैसे कर…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार…
India News(इंडिया न्यूज) Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं…
Aghori Sadhu Antim Sanskar: क्यों नदी में यूंही बहा देते है अघोरी साधुओं की लाश 40…
पहला खो खो विश्व कप 13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम…