India News UP( इंडिया न्यूज) Wolves Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक से लोग परेशान है। दरअसल, बीते 35 दिनों में ये भेड़िए ने सात बच्चों की जान ले ली। भेड़ियों के आतंक को देखते हुए स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह भी रात में हाथ में बंदूक लेकर पहरा देते हुए नज़र आए। वहीं ड्रोन कैमरे का एक वीडियो वायरल हुआ है।

भेड़ियों से गांव वाले में दहस्त

दरअसल, वीडियो के मुताबिक गांव वाले काफी दहस्त में हैं। लोग खेत में नहीं जा रहे हैं। गांव वाले रात भर जागकर परिवार और बच्चों की रखवाली करते हैं। यह डर बहराइच के गांव में फैला हुआ है। वहीं जानताकी के मुताबिक वन विभाग ड्रोन कैमरे से इलाके में निगरानी कर रही है।

भेड़ियों को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम

भेड़ियों का निवाला 17 जुलाई से अब तक सात बच्चे बन चुके हैं। वहीं ज़िला प्रशासन लोगों को जागरुक के लिए अभिायान चला रही है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए श्रावस्ती, गोंडा, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ और बाराबंकी में वन विभाग के नेतृत्व में टीम बनाई गई है।

UP By Election 2024: यूपी में इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए APP ने चुनाव से बनाई दूरी, जीत का किया दावा

UP Politics News: BSP की बैठक में फिर से चुनी गई राष्टीय अध्यक्ष, मायावती के हाथ में ही रहेगी बसपा की कमान