India News (इंडिया न्यूज़), Uttar Pradesh, एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मिरहची क्षेत्र के गांव जिन्हैरा में बृहस्पतिवार को एक मकान निर्माण के लिए नींव की खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान मिट्टी में दबी तालाबंद तिजोरी निकली। पूरे (Tejori found in Uttar Pradesh Etah) इलाकों में हला मच गया की खजाना मिला, खजाना मिला। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच तिजोरी को अपने कब्जे में ले लिया।
जिन्हैरा निवासी भूप्रकाश माहेश्वरी के मकान की नींव की खुदाई के दौरान तिजोरी निकली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान मालिक जमींदार रहे हैं। जिन पर करीब 150 बीघा जमीन थी। जिन्होंने सरस्वती शिुश मंदिर को 20 बीघा एवं करीब 80 बीघा जमीन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के लिए दान दे दिया। अभी परिवार संकट से जूझ रहा है।
इस घर का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया जा रहा है। तिजोरी को देर शाम तक खोला नहीं जा सका। तिजोरी की चाबी मकान स्वामी भूप्रकाश की 80 वर्षीय मां कुसमा देवी के पास है। उन्होंने बताया कि तिजोरी में हमारे जेवरात एवं जमीन के कुछ कगजात रखे हुए थे। मकान खंडहर होने के कारण रखने की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए तिजोरी को जमीन से नहीं निकाला।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर रेलवे स्टेशन पर 23 नवंबर की रात एक…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 'हिन्दू जोड़ो पदयात्रा' का आज…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…