इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बीजेपी नेता आत्माराम तोमर की डेड बॉडी उनके घर के एक कमरे से मिली है। जिस कमरे में बीजेपी नेता आत्माराम तोमर की लाश मिली उस कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक किया हुआ था। बीजेपी नेता की मौत की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैे। पुलिस ने शच को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। फिलहाल बीजेपी नेता की हत्या की बात कही जा रही है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी कि यह हत्या है या आत्महत्या। वहीं परिजनों में पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी गाड़ी भी गायब है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्माराम के परिजनों ने अपने एक रिश्तेदार पर उनकी हत्या का शक जताया है और लिखित में शिकायत दी है। इसके अलावा एक स्कॉर्पियो गाड़ी के भी गायब होने की बात परिजनों की तरफ से कही जा रही है। पुलिस पूरे मामले में अपनी जांच जारी रखते हुए बनती कार्रवाई अमल में ला रही है।