India News (इंडिया न्यूज),UP News: लखनऊ में युवक से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में युवक ने तहरीर दी। बता दें कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की गई है। ठगों ने युवक को नौकरी का झांसा देकर किर्गिस्तान भेज दिया। आरोप ट्रैवल एजेंसी की महिला कर्मचारी और उसके साथियों पर है।
कंपनी के बारे में पता चला
आपको बता दें कि मामला इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही का है। यहां रहने वाले पवन कुमार वर्मा नौकरी की खोज थी। इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर सुशांत गोल्फ सिटी के सरसवां स्थित अलकसवा ट्रेवल एंड टूर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में पता चला। बता दें कि कंपनी विदेश में लोगों की नौकरी लगवाती है।
किर्गिस्तान का वीजा दे दिया
कंपनी से संपर्क करने पर आयशा नाम की महिला ने उनसे कार्यालय आने को बोला । वहां पहुंचने पर आयशा और अन्य कर्मचारियों ने किर्गिस्तान में पैकिंग हेल्पर की नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बदले उन्होंने 1.80 लाख रुपये मांगे। इसके बदले 1.80 लाख रुपये भी मांगे। भुगतान होने पर उनको किर्गिस्तान का वीजा दिया। आपकी जानकारीके लिए बता दें कि पवन जब किर्गिस्तान के अलमाटी गए तो पता चला कि न तो नौकरी थी, और न रहने की जगह।