India News (इंडिया न्यूज),Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके में एक बार फिर जंगली जानवरों ने अपना खौफ फैला दिया है। दरअसल, महसी के गदामार इलाके के गढ़ीपुरवा गांव में एक बार फिर भेड़िए का आतंक देखने को मिला। दरअसल, यहाँ एक घर के बरामदे में मां के साथ उसका 2 साल का बच्चा सो रहा था। जिसे वहां से जंगली जानवर उठा ले गया। वहीँ इस बच्चे का शव सुबह गन्ने के खेत में खून में लथपथ मिला।
bahraich news
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग एक साल बाद फिर भेड़िये की दस्तक की आशंका जता रहे हैं। वहीँ बताया जा रहा है यह घटना सोमवार देर रात की है। बच्चा अपनी मां के साथ बरामदे में सो रहा था, तभी किसी जंगली जानवर ने हमला कर उसे उठा लिया। सुबह जब परिजनों ने बच्चे को खेत में मृत पाया तो गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह भेड़िए का हमला लग रहा है, लेकिन वनकर्मी इसकी पुष्टि के लिए पंजे के निशान और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं।
पिछले साल भी महसी क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले में 10 बच्चों की लाशें मिली थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे। उस दौरान वन विभाग ने कई भेड़ियों को पकड़ा था, जिसके बाद कुछ समय के लिए हमले बंद हो गए थे। लेकिन अब एक बार फिर जंगली जानवरों के सक्रिय होने से ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग रात में घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।