India News UP(इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान के दूसरे दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पुलिस पर निशाना साधा। सपा प्रमुख ने लिखा कि ‘जुल्मी हुक्मरानों ने हमें ऐसी हालत में पहुंचा दिया है, रक्षकों को पत्थर थमा दिए हैं।’ ये शायराना पंक्तियां लिखते हुए उन्होंने पुलिस कर्मियों की एक तस्वीर भी साझा किया है।
‘लाडले गुंडे’ बिभव कुमार को अहम पद देने पर भड़की स्वाति मालीवाल, केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप
उपचुनाव के दौरान हुआ जमकर बवाल
आपको बता दें कि कई सीटों पर मतदान शुरू होते ही पुलिसकर्मियों का रवैया सवालों के घेरे में आ गया था। लोगों का आरोप था कि पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकर अवरोध पैदा कर रही थी। लोगों को जबरन वापस भेजा जा रहा था। कानपुर की सीसामऊ सीट पर तो कुछ जगहों पर फर्जी मतदान के नाम पर लोगों को रोका गया।
एसओ का पिस्टल तानते हुए वीडियो वायरल
इस पर भाजपा-सपा नेताओं की चुनाव अधिकारियों से नोकझोंक हो गई। इस दौरान पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोप में दो युवकों को हिरासत में भी लिया। सुबह करीब नौ बजे जब अलग-अलग मोहल्लों से लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए घरों से निकले तो पुलिस ने मतदाताओं को रोकना शुरू कर दिया।
इसके अलावा मीरापुर उपचुनाव मतदान के दौरान काकरवाली में भी खूब बवाल हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मतदान से रोकने का आरोप लगाते हुए मोरना-जानसठ मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। जिसमें एसओ राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल विक्रांत, कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी और नवीन घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। एसओ द्वारा महिला मतदाताओं पर पिस्टल तानने का वीडियो वायरल हुआ।