इंडिया न्यूज, आगरा:
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेड्रिक्सन ने भारत में ताहमहल की सुंदरता देखी। इस कारण ताजमहल और आगरा किला पर्यटकों के लिए दो घंटे तक बंद किया गया। मेट फ्रेड्रिक्सन शनिवार रात को विशेष विमान से आगरा आई थी और पूर्वी गेट स्थित होटल अमर विलास के सुईट में रुकी थीं। मेट फ्रेड्रिक्सन रविवार सुबह ताज और किले का दीदार करने निकलीं थी। रास्ते में जगह-जगह उनका ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। उन्होंने ताजमहल के एक-एक कोने को बारीकी से देखा और एएसआई अधिकारियों से यहां की पच्चेकारी के बारे में जानकारी ली। ताजमहल की उन्होंने जमकर तारीफ की है। करीब दो घंटे ताजमहल में रुककर मेट फ्रेड्रिक्सन आगरा किला देखने पहुंचीं।