हरियाणा के सोनीपत में दिल दहलाने वाला मंजर

India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के चार मासूम बच्चों की हरियाणा के सोनीपत जिले के नरलौबोल गांव में एक भयानक हादसे में जान चली गई। रविवार रात भट्ठे की एक दीवार गिरने से यह त्रासदी घटी चारों बच्चे मलबे में दब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र के बेरमई बुजुर्ग गांव में मातम का माहौल है। जब बच्चों के शव गांव पहुंचे, तो परिजनों की चीखें गूंज उठीं हर आंख नम थी, और पूरे गांव में गम का सन्नाटा छा गया।

25 दिसंबर को आईं 2 सबसे बुरी खबरें, मौत ने किया तांडव

3 बच्चे एक ही परिवार के

मृतकों में 3 बच्चे एक ही परिवार से थे, जिससे उनका दर्द और गहरा हो गया। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले ही बेरमई बुजुर्ग गांव के ये परिवार रोजगार की तलाश में हरियाणा गए थे। वे ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। रविवार की रात बच्चों के खेलने के दौरान अचानक भट्ठे की दीवार ढह गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। इस हादसे ने न केवल पीड़ित परिवारों को बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बदायूं में इस हादसे की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया गांव के लोग अपने बच्चों को खो चुके परिवारों के साथ खड़े हैं, लेकिन इस घटना ने हर किसी को गहरे सदमे में डाल दिया है।