उत्तर प्रदेश

श्रद्धालुओं को शिकायत का मौका नहीं देगा परिवहन विभाग, पूरे स्टाफ की कराई जा रही है बिहेवियर ट्रेनिंग

India News, (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहे सनातन आस्था के सबसे बड़े आयोजन महाकुम्भ में यात्रियों की सुविधा को सुगम बनाने के लिए योगी सरकार व्यापक पैमाने पर कार्य कर रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यात्री सुविधाओं में काफी सुधार किया गया है। इसी क्रम में यूपी रोडवेज के कर्मचारियों को भी श्रद्धालुओं के साथ अच्छे व्यवहार की ट्रेनिंग दी जा रही है।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से महाकुम्भ को देखते हुए सभी चालकों और परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया है, ताकि श्रद्धालुओं की सेवा में जो भी स्टाफ लगे, उसकी पृष्ठभूमि आपराधिक छवि की न हो। इसके बावजूद यदि कोई स्टाफ किसी श्रद्धालु के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसकी शिकायत विभाग में की जा सकेगी।

11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे CM योगी, भजन भी होगा लॉन्च

अच्छे व्यवहार के लिए किया जा रहा प्रेरित

योगी सरकार की मंशा है कि महाकुम्भ जैसे बड़े आयोजन में जो भी श्रद्धालु आएं, वो यहां से आतिथ्य सेवा की एक सकारात्मक छवि लेकर वापस जाएं। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों से लेकर रोडवेज कर्मियों तक सभी की स्किल और बिहेवियर ट्रेनिंग कराई जा रही है। परिवहन विभाग की ओर से भी अपने स्टाफ की बिहेवियर ट्रेनिंग कराई जा रही है, क्योंकि अनुमान है कि बड़ी संख्या में लोग रोडवेज बसों के माध्यम से प्रयागराज आएंगे।

ऐसे में परिवहन विभाग श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए अपने स्टाफ को श्रद्धालुओं के साथ अच्छे व्यवहार के लिए प्रेरित कर रहा है। इसके साथ ही विभाग की ओर से सभी चालकों एवं परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्टाफ में कोई भी ऐसा व्यक्ति शामिल न हो जो श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह का खतरा बन सके।

गलत व्यवहार पर होगी कार्रवाई

प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि ऐसे सभी चालकों और परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया है, जो प्रयागराज में बसों का संचालन करेंगे। इनमें प्रयागराज से संचालित होने वाली परिवहन विभाग की बसों के साथ-साथ अन्य जिलों से आने वाली बसों के चालक परिचालक भी शामिल हैं। हारा प्रयास है कि जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं वो परिवहन विभाग की सेवा और उसके कार्मिकों के प्रति एक अच्छी छवि लेकर वापस जाएं। इसके लिए समस्त स्टाफ की बिहेवियर ट्रेनिंग भी लगातार संचालित की जा रही है।

स्टाफ को प्रेरित किया जा रहा है कि वो श्रद्धालुओं से अच्छी तरह पेश आएं और उन्हें बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान करें। यदि इसके बावजूद किसी श्रद्धालु को किसी स्टाफ से शिकायत होती है या कोई स्टाफ का सदस्य किसी श्रद्धालु से मिसबिहेव करता है तो वो टोल फ्री नंबर पर या व्यक्तिगत रूप से विभाग में इसकी शिकायत कर सकता है। इसको संज्ञान में लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सुकमा में 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, छत्तीसगढ़ सरकार देगी ये सुविधाएं

Ashish kumar Rai

Recent Posts

MP में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता, नए साल में फिर से बढ़ी प्रदूषण की समस्या

India News (इंडिया न्यूज), MP AQI: मध्यप्रदेश में नए साल के शुरुआत के साथ ही हवा…

12 minutes ago

दिल्ली की विधवा कॉलोनी का बदला नाम, गुरु गोबिंद सिंह की मां माता गुजरी के नाम पर नई पहचान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Widow Colony New Name: दिल्ली की पश्चिमी इलाके में स्थित ‘विधवा कॉलोनी’…

18 minutes ago

सुबह के समय महसूस हुए भूकंप के झटके, MP के कई शहरों में सहमे लोग

India News (इंडिया न्यूज), MP Earthquake: मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह करीब…

25 minutes ago

सपा सांसद से 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी, तुरंत जांच पड़ताल में जुटी आलमबाग की पुलिस

India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Fraud Case: आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने प्रतापगढ़…

33 minutes ago

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से अब थोड़ी राहत, AQI पहुंचा 200 से नीचे; कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड…

34 minutes ago