India News UP(इंडिया न्यूज़),Meerapur Bypoll 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार सुम्बुल राणा के ससुर और पूर्व सांसद कादिर राणा की गाड़ी को मंगलवार को पुलिस ने जब्त कर लिया। उन पर आरोप है कि गाड़ी पर निर्धारित मानक से बड़ा पार्टी का झंडा लगाया गया था। इस मामले में पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की।
प्रचार के दौरान जब्त हुई गाड़ी
बताया गया कि कादिर राणा सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के प्रचार के लिए पहुंचे थे, तभी पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली। पुलिस अधिकारी रविशंकर ने बताया कि कार पर लगे झंडे का आकार मानकों से बड़ा था, जिस वजह से कार को जब्त किया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
UP Weather: बरेली, पीलीभीत समेत UP के इन जिलों में कोहरे का अटैक, इस दिन से ठंड मचाएगी आफत!
सपा ने प्रशासन पर लगाया ये आरोप
वहीं, सपा ने पुलिस और प्रशासन पर उनके कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। घटना के दौरान पुलिस और कादिर राणा के बीच तीखी बहस भी हुई, जिसमें राणा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारियों को जो करना है कर लें। उन्होंने यहां तक कह दिया कि “अगर फांसी देनी हो तो वह भी दे दो।”
निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर की शिकायत
सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि पुलिस भाजपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं पर दबाव बना रही है। इससे पहले, सोमवार को कादिर राणा और अन्य 24 लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था, जब उन्होंने पंचायत भवन में चुनावी बैठक आयोजित की थी।
Mathura Refinery Blast: मथुरा के रिफाइनरी ब्लास्ट से लगी भीषण आग, कई कर्मचारी झुलसे