India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश का मौसम अब पूरी तरह बदल चुका है। वहीँ प्रदेशभर में अब बादलों का साया छाने लगा है। वहीँ अब उत्तर प्रदेश के तापमान में भी गिरावट और बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लखनऊ समेत कई जिलों में दिन में धूप खिल रही है वहीँ रात में हवा चलने से मौसम पूरी तरह बदलने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, 29 मई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला ऐसे ही बरकरार रहेगा।
UP Weather News Today
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 मई को राज्य के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीँ पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, शनिवार को राज्य के दोनों हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीँ गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली भी चमकेगी।
लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और हापुड़ में गरज और बिजली के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही बरेली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, संभल, बदायूँ, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर और वाराणसी में बिजली गिर सकती है और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चल सकती हैं।