India News UP(इंडिया न्यूज),Kidnapping: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक नाजिम ने अपने ही अपहरण की साजिश रची। इस साजिश में उसका सबसे करीबी दोस्त अमित भी शामिल था। दोनों ने मिलकर इस योजना को इतनी चतुराई से अंजाम दिया कि पुलिस को इस मामले की जांच तुरंत शुरू करनी पड़ी।
घटना ग्राम कुआंखेड़ा की है, जहां नाजिम ने अपने दोस्त अमित से अपने हाथ-पांव बांधकर एक वीडियो बनवाया। इसके बाद यह वीडियो नाजिम ने अपने ममेरे भाई नसीम को भेजा। इस वीडियो के साथ ही नाजिम ने अपने परिवार से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। नाजिम के भाई आरिफ ने बछरायूं थाने में अपने भाई के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि नाजिम को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया और 25 लाख की फिरौती मांगी जा रही है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमों का गठन किया और सर्विलांस टीम की मदद से मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 8 घंटे के भीतर नाजिम और उसके दोस्त अमित को नजीबाबाद से पकड़ लिया। पूछताछ में नाजिम ने अपने ही अपहरण की साजिश की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने पैसों के लालच में यह योजना बनाई थी। अमित ने अपने घर में नाजिम के हाथ बांधकर उसे जमीन पर लिटाकर वीडियो बनाया था।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है। मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है, जिससे ये साफ हो सके कि दोनों के खिलाफ कौन-कौन से आरोप लगाए जाएंगे।
UP के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन 5 शहरों में बनेंगे रिंग रोड!
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…