India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: कई दिनों से प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत थी, वहीँ अब यूपी में बारिश और तूफान का दौर थम सा गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे तक यूपी में मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और बूंदाबांदी भी जारी रहेगी। वहीँ इस बीच बादलों की गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई देगी। आपको बता दें कि 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर हिमालय क्षेत्र पर पड़ेगा।
UP Weather Today
मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, वैसे वैसे प्रदेश के लोगों को सूरज की तीखी किरणें सताएंगी। वहीँ 16 अप्रैल को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जताई जा रही है। अगर बात करें 17 अप्रैल की तो इस दिन पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। वहीँ 18 अप्रैल की बात करें तो इस दिन दोनों मंडलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 19 अप्रैल को भी दोनों मंडलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने इस बात की जानकारी दी कि अगले 5 दिनों में यूपी के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। कुछ ही दिनों में अब लोगों को गर्मी सताना शुरू कर देगी वहीँ मौसम पूरी तरफ बदल जाएगा।